राज्यपाल सुश्री उइके से अनिल सप्रे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की

रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसईया उइके के भोपाल प्रवास के दौरान आज राजभवन भोपाल में श्री अनिल सप्रे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। श्री सप्रे में राज्यपाल सुश्री उइके को आजादी 75 नामक पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर श्रीमती अलका देशमुख, श्री अरविंद देशमुख, श्री आशीष रत्नपारखे और श्री नीरव प्रधान उपस्थित थे।