chhattisagrhTrending Now

गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर दीपक बैज ने कसा तंज, कहा – मंत्रिमंडल विस्तार के बाद BJP में गुटबाजी चरम पर

रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. इस पर तंज कसते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, मंत्रिमंडल विस्तार के बाद BJP में गुटबाजी चरम पर है. डैमेज कंट्रोल के लिए अमित शाह रायपुर में रुकेंगे. बैज ने कहा, भाजपा के वरिष्ठ विधायक नाराज हैं. गुटबाजी से पार्टी में उथल-पुथल की स्थिति है.

केंद्रीय गृहमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, पिछले दो–तीन दिन से हो रहे आत्मसमर्पण को सरकार इवेंट की तरह पेश कर रही. सरकार 103 नक्सलियों का पूरा प्रोफाइल जनता के सामने जारी करे. भाजपा शासनकाल में हुए फर्जी सरेंडर और निर्दोष आदिवासियों की गिरफ्तारी को बस्तरवासी आज भी याद करते हैं. उन्होंने कहा, 2016 में नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन दी गई थी, क्या अब 2026 तक खत्म होगा? गृहमंत्री से पूछना चाहिए कि क्या वे नक्सलवाद खत्म होने की गारंटी देंगे.

डबल इंजन की सरकार, फिर ऑनलाइन सट्‌टा एप बंद क्यों नहीं हुआ?
NCRB की रिपोर्ट में सट्टा कारोबार में छत्तीसगढ़ नंबर वन है. इस मामले में बैज ने कहा, ऑनलाइन ही नहीं, सभी मामलों में यह सरकार नंबर वन है. 2023 के चुनाव में महादेव सट्टा एप को भ्रष्टाचार की भेंट बताया, अब यह एप उसी सरकार में फिर फल-फूल रहा है. सट्टा एप आय का जरिया बन गया है, इसलिए छत्तीसगढ़ नंबर वन बना है. उन्होंने कहा, डबल इंजन की सरकार है, फिर ऑनलाइन सट्‌टा एप बंद क्यों नहीं हुआ? छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था फेल है और भ्रष्टाचार चरम पर है इसलिए डीजी कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं.

चुनाव आयोग SIR के तहत प्रोपोगेंडा अपना रहा
रायपुर ग्रामीण को चुनाव आयोग ने SIR पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना है. इस मामले में दीपक बैज ने कहा, रायपुर में 3 विधानसभा और हैं तो सिर्फ रायपुर ग्रामीण ही क्यों चुना गया? 2003 के बाद औद्योगिक विकास हुआ, तब नए मतदाता जुड़े, अब उनके नाम काटना सही नहीं और केवल रायपुर ग्रामीण ही क्यों, चुनाव आयोग SIR के तहत प्रोपोगेंडा अपना रहा है.

 

Share This: