DEEPAK BAIJ MOBILE MISSING : पीसीसी चीफ का मोबाइल गायब, एक महीने बाद भी सुराग नहीं

Date:

DEEPAK BAIJ MOBILE MISSING : PCC chief’s mobile missing, no clue even after a month

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल फोन 29 जून से अब तक लापता है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं और सवाल लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह मोबाइल कांग्रेस भवन में एनएसयूआई की बैठक के दौरान गायब हुआ था, जहां विधायक देवेंद्र यादव समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे। बैठक के बाद जब बैज बाहर पत्रकारों से बात करके लौटे, तो पाया कि टेबल पर रखा एक मोबाइल गायब है।

बैज के मुताबिक, फोन में उनके बेटे के बचपन की अनमोल तस्वीरें और वीडियो थे, जो कहीं और सेव नहीं थे। मोबाइल न मिलने की स्थिति में सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि कई यादें खो जाएंगी।

बैठक के तुरंत बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फोन तलाशा, कॉल किया तो फोन बंद मिला। पुलिस को बुलाया गया, लेकिन मामला “गुमशुदगी” की शिकायत तक ही सीमित रहा, चोरी की FIR दर्ज नहीं हुई। हैरानी की बात यह कि घटना कांग्रेस भवन में हुई, पर शिकायत में स्थान शंकर नगर चौक बताया गया।

पुलिस का बयान –

रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा – “शिकायत गुमशुदगी की है, चोरी की नहीं, इसलिए FIR दर्ज नहीं हुई। फोन को सर्विलांस में डाल दिया गया है, जैसे ही चालू होगा, सिस्टम अलर्ट देगा।”

उठते सवाल –

VIP का मोबाइल मिलने में भी पुलिस असफल, तो आम लोगों की उम्मीद क्या?

क्या कांग्रेस भवन जैसी सुरक्षित जगह भी मोबाइल चोरी से महफूज नहीं?

FIR दर्ज न होने के पीछे क्या कोई दबाव या लापरवाही है?

दीपक बैज का मोबाइल भले अब तक न मिला हो, लेकिन इस घटना ने छत्तीसगढ़ की कानून-व्यवस्था और साइबर निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...