DEEPAK BAIJ JUMLA SARKAR : दीपक बैज का हमला, 11 साल की जुमला सरकार, साय को ओपन डिबेट की चुनौती

DEEPAK BAIJ JUMLA SARKAR : Deepak Baij’s attack, 11 years of Jumla government, challenge to Sai for open debate
रायपुर। DEEPAK BAIJ JUMLA SARKARमोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में प्रेस वार्ता कर केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बीते 11 सालों में केवल जुमले परोसने का काम किया है।
बैज ने कहा कि भाजपा की ओर से पूरे देश में मनाई जा रही ‘11 साल की उपलब्धियों’ की प्रेस वार्ताएं झूठ का पुलिंदा हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इन 11 सालों में क्या पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ? क्या गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिल रहा है? क्या महंगाई कम हुई? क्या 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मिला? क्या सच में अच्छे दिन आए?
साय को डिबेट की चुनौती
DEEPAK BAIJ JUMLA SARKARदीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को खुली चुनौती देते हुए कहा कि आप डेट, समय और चौक तय कर लीजिए, मैं कांग्रेस सरकार और मोदी सरकार के कामकाज पर खुली बहस (ओपन डिबेट) को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार को अपने कामों पर भरोसा है, तो मुख्यमंत्री को यह चुनौती स्वीकार करनी चाहिए।
मोदी सरकार पर गंभीर आरोप
बैज ने कहा कि देश की विकास दर 6 प्रतिशत से नीचे गिर गई है। ‘मेक इन इंडिया’ केवल ‘फेक इन इंडिया’ बनकर रह गया। प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत दुनिया में पिछड़ रहा है, जबकि अमीरों की संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। देश की 40% संपत्ति कुछ गिने-चुने लोगों के हाथों में सिमट गई है।
DEEPAK BAIJ JUMLA SARKARहंगर इंडेक्स में भारत 105वें स्थान पर पहुंच गया है। बैज ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था और अर्थव्यवस्था दोनों ही चौपट हो गई हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि इंटेलिजेंस इनपुट के बावजूद सुरक्षा इंतजाम न कर पाना सरकार की नाकामी है।
विदेश नीति पर भी उठाया सवाल
दीपक बैज ने विदेश नीति पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि विश्वगुरु बनने का दावा करने वाली सरकार में भारतीय नागरिकों को अमेरिका से वापस भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग पड़ता जा रहा है।
“इस बार जुमला सरकार” बुकलेट का विमोचन
DEEPAK BAIJ JUMLA SARKAR प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बैज ने मोदी सरकार के 11 वर्षों की कथित असफलताओं को लेकर तैयार की गई बुकलेट “इस बार जुमला सरकार” का विमोचन भी किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।