Trending Nowमनोरंजन

DEEP-VEER NEW HOME : SRK के पड़ोस में रणवीर-दीपिका का नया आशियाना, खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट, इतने करोड़ है कीमत

Ranveer-Deepika’s new home in the neighborhood of SRK, bought a luxury apartment, the price is so many crores

डेस्क। बॉलीवुड के पॉपुलर और पावर कपल कहे जा जाने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अब जल्द ही शाहरुख खान और सलमान खान के पड़ोसी बनने जा रहे हैं. रणवीर सिंह ने सागर रेशम रेजडेंशियल टावर में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. इस घर के जरिए उन्हें बैंडस्टेंड से अरेबियन सी का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा. रणवीर-दीपिका का ये नया घर कैसा होगा, कितने में खरीदा है, इसकी जानकारी हम आपको देंगे.

रणवीर-दीपिका का नया आशियाना –

रणवीर सिंह ने एक नया घर खरीदा है. हालांकि अभी ये अपार्टमेंट अंडर कंस्ट्रक्शन ही है. उन्होंने जिस अपार्टमेंट की डील की है वहां से समुद्र का बेहद खूबसूरत नजारा दिखता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने ये घर करीब 119 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह उनके नए घर को देश के किसी और अपार्टमेंट के मुकाबले सबसे महंगे सौदों में से एक बनाता है.

खास बात ये है कि ये अपार्टमेंट शाहरुख खान के मन्नत और सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बीच में पड़ता है. बताया जा रहा है कि उनका अपार्टमेंट टावर की 16वीं, 17वीं, 18वीं और 19वीं मंजिल पर स्थित है. इसमें कुल 11,266 वर्ग फुट का कालीन एरिया है और 1,300 वर्ग फुट की खास छत है. खबर है कि रणवीर को इस घर के साथ 19 पार्किंग एरिया अलॉट हुए हैं.

Share This: