रायगढ़। सो रहे बुजुर्ग को जहरीले सांप ने डंस लिया। बुजुर्ग के पहले दायें पैर और फिर बायें पैर में भी सांप ने डस लिया। बुजुर्ग ने रात 3 बजे उठकर परिजन को आवाज लगाई। आसपास देखा एक सांप बिस्तर के बीच में छिपा था।
परिजन ने बुजुर्ग को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पूरे शरीर में जहर फैलने से बुजुर्ग की मौत हो गई। धनंजय डेंजारे (68) गुडेली सारंगढ़ का रहने वाला है। सूचना के बाद चक्रधर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।