Trending Nowशहर एवं राज्य

मारपीट में घायल युवक की मौत, विधि से संघर्षरत बालक को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह

अम्बिकापुर : दिनांक 4 जनवरी 2022 को प्रार्थी हनी दुबे उर्फ अनुभव दुबे ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अंश पंडित, ओम पंडित एवं उसके साथियों के द्वारा उनकी गाड़ी पर हमला किया गया। जिससे उसके साथी दीपक गुप्ता को प्राणघातक चोट आई है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली के द्वारा तत्काल अपराध क्रमांक 15/ 22 धारा 307 294 506 323 427 34 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आहत दीपक गुप्ता कि हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 302 भादवी जोड़ी गई। चुकी आरोपी अंश पंडित नाबालिक है उसे माननीय न्यायालय के द्वारा पूर्व में ही जमानत का लाभ दिया गया था। जब प्रकरण में धारा 302 भादवी जोड़ी गई तब माननीय न्यायालय के समक्ष कोतवाली पुलिस के द्वारा विधि से संघर्षरत बालक की जमानत खारिज करते हुए उसे बाल संप्रेक्षण गृह में भेजे जाने आवेदन प्रस्तुत किया गया
। जिस पर माननीय न्यायालय के द्वारा पुलिस के पक्ष को स्वीकार करते हुए विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस के द्वारा विधि से संघर्षरत बालक को संप्रेक्षण गृह भिजवाने में तत्परता पूर्वक कार्य किया गया है।

birthday
Share This: