Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

रायपुर। रायपुर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कश्यप और उसके दो साथी पर गुरुवार देर रात लाठी से हमला हो गया। तीनों के सिर पर गंभीर चोट आई है। सरोना इलाके में हुई घटना के विरोध में रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय सैकड़ों समर्थकों के साथ डीडी नगर थाने के बाहर ही सड़क पर धरने पर बैठे रहे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता के ऊपर हुए हमले को लेकर नाराजगी जाहिर की।

नेता की नाराजगी को दूर करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए रायपुर पुलिस के आला अफसरों ने तत्काल निर्देश दिए। जिसके बाद थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम रात भर आरोपियों की तलाश में जुटी रही।

रायपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कश्यप उर्फ भक्कू ने डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि गुरुवार की देर रात साढ़े 12 बजे के करीब वो अपने दोस्तों के साथ था। तभी उन्हें फोन पर पता चला कि भाजपा पार्षद राजेश ठाकुर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके परिचित की गाड़ी को सरोना इलाके में रोक दिया है।

जब विनोद और उनके साथी मौके पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद BJP पार्षद और अन्य युवकों ने उनके साथ पहले गालीगलौज की। फिर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान लाठी-डंडे से युवकों पर वार किया गया। जिससे विनोद कश्यप, मिथलेश यादव और सोनू नायक के सिर पर चोटें आई हैं। पूरे बवाल की शुरुआत मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे और कंबल बांटने के आरोपों से हुई। रायपुर पश्चिम विधानसभा के बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी के कार्यकर्ता इस मामले में सरोना इलाके में एक-दूसरे के साथ भिड़ते रहे।

डीडी नगर पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो फौरन 3 जीप भरकर फोर्स मौके पर पहुंची। थानेदार समेत मौजूद स्टाफ उन्हें समझाइश देकर रोकने की कोशिश करते रहे। तभी मौका पाकर 3-4 युवकों ने सड़क के दूसरे छोर में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष और उसके साथियों पर हमला कर दिया।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: