Trending Nowशहर एवं राज्य

आरंग के दमौवा तालाब में तैरती मिली युवक की लाश

रायपुर. राजधानी से लगे आरंग के दमौवा तालाब में युवक की तैरती हुई लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है. पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. लाश (Dead body) के बदबू आ रही है और चमड़ी छिल रही थी. आशंका जताया जा रहा है की लाश 1 से 2 दिन पुरानी है. लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है. यह मामला आरंग थाना क्षेत्र का है.जानकारी के अनुसार, आज सुबह आरंग के वार्ड नं 02 केवशी लोधी पारा स्थित दमौवा तालाब में नहाने आए लोगों ने तालाब किनारे तैरती हुई युवक की लाश देखी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत युवक की उम्र लगभग 30 से 34 वर्ष बताई जा रही है. फ़िलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

बताया जा रहा है कि लाश से बदबू आ रही थी और चमड़ी भी छिल रही थी. जिससे आशंका है कि लाश एक से दो दिन पुरानी है. इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है की ये आतमहत्या है या हत्या.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: