Trending Nowशहर एवं राज्य

घाघी जलप्रपात में डूबे छात्र का दूसरे दिन शव बरामद

अंबिकापुर। अंबिकापुर विकासखंड के पर्यटन स्थल घाघी जलप्रपात में डूबे स्कूली छात्र का शव दूसरे दिन बरामद कर लिया गय। सुबह से नगर सेना के प्रशिक्षित गोताखोरों की टीम खोजबीन में लगी रही। जिस स्थान पर छात्र डूबा था, वहां तक ऊपर से पानी के बहाव को रोकने का भी इंतजाम किया गया था। दिन भर खोजबीन के बाद शाम लगभग चार बजे जैसे ही छात्र का शव बरामद हुआ वैसे ही मौके पर मौजूद स्वजन बिलख पड़े। रेस्क्यू अपरेशन के दौरान गांव वालों की भी मदद मिली। बता दें कि नमनाकला अंबिकापुर के नौ दोस्त शनिवार को अंबिकापुर विकासखंड के पर्यटन स्थल घाघी में पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे। सभी की आयु 16-17 वर्ष की थी। इनमें कार्मेल स्कूल अंबिकापुर में अध्ययनरत कक्षा ग्यारहवीं का अमनदीप केरकेट्टा भी शामिल था। शनिवार दोपहर में अचानक पैर फिसल जाने से अमनदीप पानी में गिर गया था। उसे बचाने के प्रयास में दो दोस्त डूबने लगे थे उंन्हे बचा लिया गया था। दरिमा थाना प्रभारी आशा लकड़ा के नेतृत्व में दरिमा पुलिस और अंबिकापुर से नगर सेना के प्रशिक्षित गोताखोरों की टीम को लगाया गया था।शनिवार को सफलता नहीं मिलने पर रविवार सुबह नौ बजे से फिर तलाशी अभियान चलाया गया। घटनास्थल तक ऊपर से आ रहे पानी को रोकने के प्रबंध के साथ तलाशी अभियान दिनभर चलता रहा।शाम लगभग चार बजे छात्र का शव बरामद हुआ। दरिमा थाना प्रभारी आशा लकड़ा ने बताया कि छात्र के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। स्वजन भी दो दिन से साथ में ही थे। उन्होंने पिकनिक मनाने जाने वाले लोगों से सुरक्षा पर ध्यान देने का आग्रह किया है। वहां कई ऐसे स्पाट हैं जो बेहद खतरनाक हैं।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: