Trending Nowशहर एवं राज्य

DCW 16TH FOUNDATION DAY : बड़े मीडिया समूहों के बीच भारी कॉम्पिटिशन के साथ दैनिक अखबार निकलना संभव नहीं, छत्तीसगढ़ वॉच ने कर दिखाया – डिप्टी सीएम अरुण साव

DCW 16TH FOUNDATION DAY: With huge competition among big media groups, it is not possible to publish a daily newspaper, Chhattisgarh Watch did it – Deputy CM Arun Sao

रायपुर। दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच की स्थापना के 16 साल पूरे होने पर सोमवार 22 जुलाई को दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच कार्यालय परिसर में स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आमंत्रित अतथियों ने वरिष्ठ पत्रकारों और संस्था में वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों का सम्मान किया। इस अवसर पर

इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव रहें। उन्होंने मंचस्थ अन्य पॉलिटिकल हस्तियों कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों का अभिनंदन किया व संपादक रामअवतार तिवारी व दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच की टीम को 16वीं वर्षगांठ की बधाई दी।

डिप्टी सीएम साव ने संपादक रामअवतार तिवारी के संघर्ष को सराहा –

डिप्टी सीएम साव ने कहा आज के समय में बड़े मीडिया समूहों के बीच भारी कॉम्पिटिशन के साथ दैनिक अखबार निकलना संभव नही हैं, जो कि दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार जी ने कर दिखाया हैं। कोरोना काल में चुनौती के बाद भी प्रिंट मीडिया को रामअवतार तिवारी जी ने जगाएं रखा।

आज की तेजी में बड़े मीडिया समूहों के बीच प्रिंट मीडिया की पहचान बचा कर रखना कोई आम बात नहीं हैं। खास बात यह हैं कि अब प्रिंट मीडिया के साथ ही रामअवतार तिवारी जी ने खबर चालीसा.काम (khabarchalisa.com) के माध्यम से डिजिटल मीडिया में भी कदम रखा हैं, जहां खूब अच्छा काम चल रहा हैं।

डिप्टी सीएम साव ने संस्था के सभी प्रिंट और डिजिटल के पत्रकारों और टीम को खास अवसर पर खूब बधाई दी और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच अपनी विश्वनीयता के लिए फेमस – अमित चिमनानी

सीए व छत्तीसगढ़ भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच अपनी विश्वनीयता के लिए फेमस हैं। रामावतार तिवारी का उद्देश्य स्पष्ट था, वो एक ऐसा समाचार पत्र प्रकाशित करें, जो कि केवल जनता के लिए हो, जिसमें केवल खबरें न होकर समाज कल्याण के हित की बातें भी हों, जो बीज बोया वो अब तो बरगद हो गया हैं।

अमित चिमनानी ने संपादक रामअवतार तिवारी सहित पूरी टीम के कार्यों को सराहा और कहा कि कोई अखबार किसी एक की मेहनत से सफल नहीं होता हैं, बल्कि हर एक कर्मचारी का संघर्ष जुड़ा होता हैं। आज मोबाईल में एक क्लिक के साथ देश में क्या चल रहा हैं, वो मालूम चल जाता हैं लेकिन इसका सार अखबार ही हैं।

छनी हुई खबर देता हैं दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच – किरण सिंह देव

विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने इस गरीमामय आयोजन की प्रसंशा करते हुए कहा कि पत्रकारिता आसान नहीं हैं और जब वो प्रिंट की पत्रकारिता हो तो उसका कोई मुकाबला नहीं हैं। दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच ने अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं और हर चुनौतियों में खरी उतरी हैं।

यहां पाठकों को छन कर खबर मिलती हैं। किरण सिंह देव ने रामअवतार तिवारी की सराहना करते हुए कहा कि भले शुरुवात छोटी रही होगी, लेकिन आज दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच भी छत्तीसगढ़ का बड़ा नाम हैं। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र हैं।

दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच सही और सटीक खबरें पाने का एक मात्र स्थान – लक्ष्मी वर्मा

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा भी दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच की स्थापना के 16 साल पूरे होने पर पहुंची थी, उन्होंने अच्छा समय यहां व्यतीत किया और कहा कि जब वो यहां बैठी थी, तब से सभी कार्य करने वालों पर उनकी नजर थी। सभी अपना काम सही और सटीक तरीके से कर रहे थे, यहां अपनापन हैं।

यह प्रमाण करता हैं कि पाठक दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच से क्यों जुड़े हैं। दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच सही और सटीक खबरें पाने का एक मात्र स्थान हैं, जो निरंतर प्रगति कर रहा हैं। अनेक चुनौती आई और गईं, इसका श्रेय संपादक तिवारी जी, टीम और पाठकों को जाता हैं।

सफलता के शिखर पर विराजमान रहे दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच – दीपक बैज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उपस्थित सभी भाजपा-कांग्रेस के नेताओं और पत्रकारों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है, ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए. दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच को 16 साल पूरा करने की बधाई।

बैज ने कहा कि सबकी मौजूदगी यह दर्शाती हैं कि दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच का कितना नाम हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरफ दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच सफलता के शिखर पर विराजमान रहें और पाठकों का विश्वास बनाकर रखें।

खबर चालीसा के रूप में सोशल मीडिया में कद और बढ़ा – सुशील आनंद शुक्ला

कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने इस खास अवसर पर कहा कि वे रामअवतार तिवारी और दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच को लंबे समय से जानते हैं। दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच अखबार सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ और देश दुनिया की सटीक खबर देता हैं।

रामअवतार तिवारी जी ने जो सपना देखा उसे कड़ी मेहनत के साथ पूरा किया। पत्रकारों का काम आसान नहीं दिन रात की मेहनत होती हैं। देखने में जितना आसान हैं उतना मुश्किल हैं। अब खबर चालीसा के रूप में सोशल मीडिया में कद बढ़ रहा हैं।

पत्रकारों से हंसी ठहाके लगाते दिखे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल –

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के स्थापना दिवस पर पहुंचे थे। अपनी सादगी के लिए पहचाने जाने वाले भूपेश बघेल ने सभी पत्रकारों से मुलाकात की और साथ बैठकर नाश्ता किया।

इसकी बाद दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच बिल्डिंग का एक टूर भी किया। संपादक रामअवतार तिवारी के कार्यों की खूब सराहना की और दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के निरंतर प्रगति की कामना की।

वरिष्ठ पत्रकारों और दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के पत्रकारों का सम्मान –

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकारों और दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के पत्रकारों का सम्मान किया गया। सभी को शॉल, श्रीफल व मोमेंटों भेंट किया गया। इस दौरान दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के पाठकों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।

समाज सेवा के क्षेत्र में अजय तिवारी का सम्मान।
छत्तीसगढ़ वॉच प्रेस के ब्यूरो चीफ प्रकाश रावल, कृष्णा राठौर, सुबोध तिवारी का सम्मान।
छत्तीसगढ़ वॉच प्रेस के मार्केटिंग हेड उपेंद्र शर्मा का सम्मान।
छत्तीसगढ़ वॉच रीजनल हेड वीरेंद्र साहू का सम्मान।
दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के डिजिटल और वेब संस्करण खबर चालीसा.कॉम की हेड काजल पाण्डेय का सम्मान।

विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छा काम –

इस अवसर पर सभी दिग्गज नेताओं ने कहा कि दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच प्रेस विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छा काम कर रहा हैं। पत्रकारिता के सिद्धांतों को जीवित रखा हैं। ऐसे ही छोटे और मंझे अखबार वास्तविक खबर आम लोगों तक पहुंचाते हैं।

सोशल मीडिया में भी हमारा फोकस – रामअवतार तिवारी

प्रधान संपादक रामअवतार तिवारी ने कहा कि आने वाला कल सोशल मीडिया का हैं। सोशल मीडिया में फोकस जारी हैं, इसके लिए हमारे पास एक सुसज्जित स्टूडियो भी हैं।

बता दे कि दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच अखबार अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा कर पाने में सफल रहा है व हर चुनौती का सामना कर डट कर खड़ा हैं। वही, समय-समय पर जन समस्याओं की ओर जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट किया है, जो की इस अखबार की सत्यता को प्रमाणित करता है।

अपने फील्ड के दिग्गज रहे मौजूद –

इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सतनारायण शर्मा सहित कांग्रेस व भाजपा सहित अन्य पार्टियों के कई प्रमुख दिग्गज नेता उपस्थित थे। स्काउट गाइड के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश शुक्ला, प्रेस क्लब महासचिव वैभव पाण्डेय सहित राजधानी के प्रमुख मीडिया हस्ती की मौजूदगी रही।

बड़े कारपोरेट सेक्टर के प्रमुख एवं सरकारी विभागों में जनसंपर्क विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। साथ ही दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच प्रेस में कार्यरत कई प्रमुख कर्मचारियों का स्वागत किया गया। इसमें भिलाई दुर्ग के प्रमुख तप सान्याल रहें।

इस गरिमामय कार्यक्रम के अंत में चंद्र प्रकाश जैन ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समापन किया। साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी पाठकों व पत्रकारों ने इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की। इस तरह के आयोजन होते रहने की बात भी कही।

 

 

 

 

 

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: