chhattisagrhTrending Now

CG Balodabazar violence : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने विपक्ष पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस ने ही सतनामी समाज को भड़काया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में धार्मिक स्तंभ को नुकसान पहुंचाने के विरोध में सोमवार को सतनामी समाज के आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है, तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 12 दलों का गठन कर हिंसा में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं बलौदा बाजार हिंसा को लेकर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री बघेल ने हिंसा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।

 

उन्होंने विधायक देवेंद्र यादव, कविता प्राण लहरे, रूद्र गुरु के शामिल होने की बात कही है, साथ ही कहा कि सतनामी समाज को कांग्रेस द्वारा भड़काया गया है, घटना को अंजाम देने के लिए पहले से रणनीति बनाएं गई थी। 15,000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। सतनामी समाज को बदनाम करने की साजिश की गई थी।

 

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में हार से हताश होकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। न्यायिक जांच कर सभी आरोपी को जेल भेजेंगे।

Share This: