Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : दंतेवाड़ा में नाव हादसा, नदी पार करते समय पलटी डोंगी, एक युवक लापता, एक चट्टान पर फंसा

CG BREAKING : Boat accident in Dantewada, canoe capsized while crossing the river, one youth missing, stuck on a rock

दंतेवाड़ा, 9 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। भैरमगढ़ ब्लॉक के मगनार पंचायत अंतर्गत बोधघाट गांव के पास मंगलवार को ग्रामीणों से भरी एक लकड़ी की नाव (डोंगी) नदी पार करते वक्त अचानक पलट गई। ग्रामीण साप्ताहिक बाजार से खरीदारी कर गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों की मानें तो हादसे के बाद एक युवक चट्टान पर फंसा हुआ है और अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है, जबकि एक युवक लापता बताया जा रहा है। हादसे की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना पर प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए बाढ़ बचाव दल को मौके पर रवाना किया है। बारसूर थाना क्षेत्र की यह घटना गंभीर चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि बरसात के मौसम में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

 

 

 

 

Share This: