DAMAKHEDA CONTROVERSY : 16 आरोपी गिरफ्तार, शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात

Date:

DAMAKHEDA CONTROVERSY: 16 accused arrested, police force deployed to maintain peace

दामाखेड़ा। बलौदाबाजार के दामाखेड़ा में दीपावली पर पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों पर कबीर पंथियों के धार्मिक स्थल में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने और हिंसा करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

इनको किया गया है गिरफ्तार –

प्रकरण में चश्मदीद साक्षी, गवाहों के कथन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले में शामिल आरोपियों (01). दुर्गेश देवांगन, (02). भुवनेश्वर देवांगन, (03). प्रताप साहू, (04). हरि साहू, (05). अजय साहू, (06). राकेश कुमार ध्रुव, (07). चाँद कुमार ध्रुव, (08). आशीष कुमार ध्रुव, (09). रामअवतार ध्रुव, (10). अर्जुन निर्मलकर, (11). देवलाल @मोनू वर्मा , (12). पुरन देवांगन , (13). किशन देवांगन , (14). दुजराम देवांगन, (15). ओमप्रकाश देवांगन , (16) श्रीमती रेखा देवांगन कुल 16 आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है एवं 1 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की गई है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related