Trending Nowशहर एवं राज्य

CYRUS MISTRY ACCIDENT : अनाहिता पंडोले पर केस दर्ज, हादसे के वक्त वही चला रही थीं कार

CYRUS MISTRY ACCIDENT: Case registered against Anahita Pandole, she was driving the car at the time of accident

डेस्क। टाटा संस के चेयरमैन रहे साइरस मिस्त्री की दुखद मौत के मामले में अब नया अपडेट आया है. साइरस मिस्त्री का कार एक्सीडेंट में 4 सितंबर को निधन हो गया था. अब इस मामले में कासा पुलिस ने शनिवार को गाड़ी चला रही अनाहिता पंडोले के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हादसे के वक्त वही गाड़ी ड्राइव कर रही थीं.

अनाहिता पंडोले के खिलाफ सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाने, मानव जीवन को खतरे में डालने, लापरवाही से ड्राइविंग की धाराओं और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कार एक्सीडेंट में गई थी जान –

दिग्गज भारतीय बिजनेस टायकून दिवंगत शापूरजी पालोनजी मिस्त्री के छोटे बेटे साइरस कम समय में ही अपनी काबिलियत की दम पर बुलंदियों पर पहुंच गए थे. उनके जाने के बाद कारों की सुरक्षा पर भी खूब सवाल उठे थे. हादसे के वक्त वो पीछे बैठे हुए थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई थी. हादसे के बाद इस बात पर भी जोर दिया गया कि पीछे बैठे हुए शख्स का भी सीट बेल्ट पहनना कंपल्सरी किया जाए.

डिवाइडर से जा टकराई थी मर्सिडीज –

बता दें कि साइरस मिस्त्री की कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई थी. पुलिस के मुताबिक मिस्त्री मर्सिडीज कार से अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. यह एक्सीडेंट दोपहर लगभग 3.15 बजे हुआ था, जब मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई की तरफ जा रहे थे. हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ.

अनाहिता पंडोले चला रही थीं कार –

साइरस मिस्त्री के साथ कार में जहांगीर दिनशॉ पंडोले, अनाहिता पंडोले और डेरियस पंडोले सवार थे. इनमें से साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोल का निधन हो गया था. बाकी दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसे के वक्त अनाहिता पंडोले कार चला रही थीं. अनाहिता पंडोले स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और डेरियस पंडोले की पत्नी हैं.

पुलिस में दर्ज डेरियस पंडोले के मुताबिक उनकी पत्नी डॉ. अनाहिता मर्सिडीज बेंज को तीसरी लेन में चला रही थीं, जो आगे चलकर पालघर जिले में दहानू तालुका के चरोटी में सूर्या नदी के पुल के पास संकरी हो गई, जहां हादसा हुआ था. गाड़ी ड्राइव कर रहीं अनाहिता उसे दूसरी लेन में नहीं ला सकीं, जिसकी वजह से हादसा हो गया.

टाटा संस के छठे चेयरमैन बने थे मिस्त्री –

गौरतलब है कि साइरस मिस्त्री टाटा संस के छठवें अध्यक्ष बनाए गए थे. उन्हें अक्टूबर 2016 में अचानक पद से हटा दिया गया था. रतन टाटा के सेवानिवृत्त होने की घोषणा के बाद साइरस ने दिसंबर 2012 में अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था. एन चंद्रशेखरन ने बाद में टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला.

Share This: