CYLINDER PRICE HIKE : एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, सावन की शुरुवात में झटका !

CYLINDER PRICE HIKE: Increase in the price of LPG gas cylinder, shock at the beginning of Sawan!
नई दिल्ली। दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है. तेल कंपनियों ने एक सिलेंडर की कीमत 7 रुपये बढ़ा दी है. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसकी कीमत काफी समय से स्थिर बनी हुई है. दिल्ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर यानी 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का खुदरा मूल्य 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुका है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी एक जुलाई से प्रभावी होगी. इससे पहले जून के दौरान कमर्शियल गैस की कीमतों में इजाफा किया गया था, लेकिन रसोई गैस वाले 14.2 किलो वाले सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था. अभी मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1733.50 रुपये है, जो जून में 1725 रुपये प्रति किलो था.
कोलकाता में कमर्शियल गैस की कीमत 1895.50 रुपये प्रति सिलेंडर है. वहीं चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी गैस 1945 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुका है. कोलकाता में जून के दौरान 1875.50 रुपये थे और चेन्नई में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1937 रुपये थे.
कितनी है रसोई गैस की कीमत –
देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1102.50 रुपये हैं. कोलकाता में एक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1129 रुपये है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, चेन्नई में एक एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर 1118.50 रुपये रखा गया है. वहीं दिल्ली में रसोई गैस की कीमत 1103 रुपये है. गौरतलब है कि इस साल मार्च में रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई थी.
कब-कब बढ़े कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम –
कमर्शियल सिलेंडर के दाम में सरकार ने कई बार बढ़ोतरी की है. पिछले महीने जून के दौरान कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर के दाम 83 रुपये कम हुए थे. वहीं मई में कमर्शियल सिलेंडर घटकर 1856.50 रुपये पर पहुंच गई थी.
अप्रैल के दौरान एक कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2028 रुपये पर पहुंची थी, जबकि मार्च में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत सबसे ज्यादा बढ़कर 2119.50 रुपये पर थी. वहीं जनवरी और फरवरी में इसकी कीमत 1769 रुपये पर थी.