भुवनेश्वर, 24 अक्टूबर 2025। बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव क्षेत्र के कारण 27 अक्टूबर तक चक्रवात बनने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और तेज हवाओं के लिए चेतावनी जारी की है।
आईएमडी के अनुसार, चक्रवात के दौरान हवा की रफ्तार 60-70 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। शुरुआती संकेतों के अनुसार इसका मुख्य प्रभाव आंध्र प्रदेश के तट पर पड़ेगा, जबकि ओडिशा के दक्षिणी और तटीय जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का असर रहेगा।
आईएमडी निदेशक मनोहरमा महांति ने बताया कि यह सिस्टम 25 अक्टूबर तक डिप्रेशन, 26 अक्टूबर को डीप डिप्रेशन और 27 अक्टूबर की सुबह तक चक्रवात में बदल जाएगा। 27 अक्टूबर से कटक, पुरी, जगतसिंहपुर, गंजाम, रायगड़ा, कोरापुट, मालकानगिरि सहित कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।
ओडिशा सरकार ने आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय कर दिया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है।
