Trending Nowदेश दुनिया

Cyclone Fengal मचाएगा कहर! तमिलानाडु के तट पर टकरा सकता है तूफान, भारी बारिश का भी अलर्ट

Cyclone Fengal Update: उत्तर भारत में जहां एक ओर कड़ाके की ठंड ने दस्तक देनी शुरू की है। वहीं, दक्षिण भारत में बेमौसम बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने बताया कि यह बारिश ‘तूफान फेंगल’ के कारण हो रही है।

दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को बंगाल की खाड़ी से एक चक्रवाती तूफान उठेगा, जिसके तमिलनाडु के तट से 2 दिन में टकराने की संभावना है।

फेंगल तूफान की आहट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में बन रहे एक दबाव क्षेत्र के बारे में चेतावनी दी है, जो आने वाले समय में और तीव्र होकर तूफान में तब्दील हो सकता है। इस तूफान का नाम ‘फेंगल’ होगा। इसके कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

इस चक्रवात का असर मंगलवार से ही देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु के कई इलाकों में कल से ही बारिश हो रही है। तूफान फेंगल से निपटने के लिए तैयारियां की जाने लगी है। तमिलनाडु के त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में विद्यालयों में छुट्टियां कर दी गई हैं।

एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

चक्रवाती तूफान फेंगल के तमिलनाडु के तट पर आज पहुंचने की संभावना है। इस बीच यहां पर भारी बारिश होने की आशंका है। इसको देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार रात एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी के अनुसार चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं, जबकि तिरुचिरापल्ली और सलेम भी अब प्रभावित हो सकते हैं।

तमिलनाडु के तट से टकराएगा तूफान
मौसम विभाग ने बताया कि तूफान के 2 दिनों में तमिलनाडु के तट टकराने की संभावना है। इसके बाद इन इलाकों में भारी से भारी बारिश की उम्मीद है। इस तूफान के असर की वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी और श्रीलंका के तटों पर 27 से 29 नवंबर तक 65 किमी/घंटा से 75 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है।

सीएम स्टालिन ने की बैठक

तूफान फेंगल के असर को देखते हुए तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने एक उच्च स्तरीय बैठक की और तिरुवरुर, मयिलादुथुरई, नागापटि्टनम और कुड्डालोर जिले एनडीआरएफ की 7 टीमों को तैनात करने के निर्देश दिए।

इसी के साथ मछुआरों को तीन दिन समुद्री तट से दूर रहने की सलाह दी गई है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 29 नवंबर तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, श्रीलंका और तमिलनाडु के तटीय में जाने से बचें। वहीं, जो मछुआरे समुद्र में मौजूद हैं उनको तुरंत वहां से हटने की सलाह दी गई है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: