CVOTER EXIT POLL 2024 : NDA या I.N.D.I.A. ? भारत की जनता पर चला किसका जादू, सीवोटर ने जारी किया पूरा एग्जिट पोल

CVOTER EXIT POLL 2024: NDA or I.N.D.I.A. , Whose magic worked on the people of India, CVoter released the complete exit poll
नई दिल्ली। सीवोटर ने अपना पूरा एग्जिट पोल जारी कर दिया है। सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए गठबंधन को 353 से 383 सीटें मिल सकती हैं। वहीं इंडिया गठबंधन को 152 से 182 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 4 से 12 सीटें जा सकती हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका, एनडीए ने मारी बाजी –
एबीपी न्यूज – सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एनडीए को 61 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 33 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। वहीं, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 10-11 और इंडिया गठबंधन को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है।