संस्कृति मंत्री कल करेंगे राजभाषा आयोग की 14वीं स्थापना दिवस का शुभारंभ

Date:

रायपुर। खाद्य और संस्कृति मंत्री  अमरजीत भगत कल 14 अगस्त को सवेरे 11 बजे छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग की 14वीं स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम संस्कृति विभाग द्वारा घासीदास संग्रहालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केसरीलाल वर्मा, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सचिव  पी. अन्बलगन, संचालक  विवेक आचार्य, योग आयोग के अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा, नियंत्रक राजभवन  हरवंश सिंह मिरी और  सीताराम साहू विशेष रूप उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन तीन सत्रों में किया जाएगा। प्रथम सत्र में कार्यक्रम का शुभारंभ एवं उद्बोधन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दूसरे सत्र में छत्तीसगढ़ी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने, छत्तीसगढ़ी भाषा और स्थानीय बोली के अंतर संबंध, पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़ी के साथ राज्य में प्रचलित अन्य बोली-भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन विषयों पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। तीसरे और अंतिम सत्र में छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...