chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG CSVTU PAPER LEAK : फार्मेसी परीक्षा पेपर लीक …

CG CSVTU PAPER LEAK : Pharmacy exam paper leaked …

भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) ने फार्मेसी चौथे सेमेस्टर की फार्माकोलॉजी-1 परीक्षा 18 अगस्त को होने वाली थी, लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित होगी। कुलसचिव डॉ. अंकित अरोरा ने इसकी पुष्टि की।

पेपर लीक का मामला भिलाई के MJ कॉलेज ऑफ फार्मेसी से जुड़ा है, जहां 11 अगस्त को गलती से 18 अगस्त की परीक्षा का प्रश्नपत्र पैकेट खोल दिया गया। पैकेट पर तारीख और विषय स्पष्ट लिखा होने के बावजूद, कॉलेज प्रशासन ने लापरवाही बरती। नियमानुसार पैकेट खोलने से पहले तीन गवाहों के हस्ताक्षर जरूरी होते हैं, लेकिन प्रोफेसर समेत तीनों गवाहों ने बिना जांच किए हस्ताक्षर कर दिए।

भिलाई-दुर्ग क्षेत्र में तकनीकी कॉलेजों को परीक्षा के दिन ही प्रश्नपत्र दिए जाते हैं, लेकिन MJ कॉलेज के प्रतिनिधियों ने न तारीख और विषय की सही से पुष्टि की, न ही परीक्षा से पहले दोबारा जांच की। मामला सामने आते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल परीक्षा रद्द करने और नई तारीख घोषित करने का निर्णय लिया।

 

 

 

Share This: