क्रेशर संचालक की हत्या: बानीपाथर स्थित क्रेशर में बीति रात अज्ञात आरोपियों ने की हत्या, चेहरे व गले में धारदार हथियार से हमला, जाँच में जुटी पुलिस
रायगढ़ : जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बानीपाथर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां क्रेशर संचालक स्थित खरसिया निवासी राजेश अग्रवाल पिता रामू लाल अग्रवाल उम्र 54 वर्ष की उसी के क्रेशर में हत्या कर दी गई है। घटना बीति रात की है। घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से चेहरे व गले में हमला कर हत्या की है। पुलिस मौके पर पहुंची है और शव भी घटना स्थल पर ही है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।