
रायपुर । सीएम हाउस में आयोजित पोला तीजा उत्सव में महिलाओं की भारी भीड़ को देखते हुए व्यवस्था अनियंत्रित होने लगी है। प्रशासन ने तीन हजार महिलाओं को आमंत्रित किया था। बढ़ती भीड़ को देखते हुए सीएम हाउस में प्रवेश रोक दिया गया है। गेट बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तरफ से तीजा पोरा त्यौहार मनाने आई महिलाओं को अपने विष्णु भैया से उपहार में मिली लाख की चूड़ियां, यहां आए कारीगर बहनों को उनकी नाप की चूड़ियां तैयार करके दे रहे हैं।