chhattisagrhTrending Now

Crime News : नाइट क्लब के बाहर दो गुटों में जमकर काटा बवाल ,नशे में धुत युवकों और युवतियों के बीच मारपीट

Crime News : कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में वन नाइट क्लब के बाहर दो गुटों ने जमकर बवाल काटा. देर रात शराब के नशे में धुत युवकों और युवतियों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान थार वाहन में भी तोड़फोड़ की गई. वहीं नशे में चूर युवती ने हाई वोल्टेड ड्रामा किया और पुलिस से भी बहस की. मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, सीएसईबी चौकी अंतर्गत टीपी नगर में पब में दो गुटों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष बाहर आए और जमकर मारपीट हुई. वाहन में तोड़फोड़ किया गया. दोनों ही पक्ष का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझने का प्रयास कर रही थी. लेकिन वह दोनों पक्ष मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से बहस करते नजर आए.

 

पुलिस ने की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मामले में जांच जारी है.लगातार बन रही विवाद की स्थिति पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है.

 

Share This: