Trending Nowक्राइम

CRIME NEWS : विवाह के पहले युवती ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात

बिलासपुर। शादी की तैयारी के बीच चिंगराजपारा निवासी 19 वर्षीय युवती ने रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पर पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। आज कमरा खोलकर तलाशी ली जाएगी। वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। कमरा खोलने पर ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा। सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली कि चिंगराजपारा में रहने वाली प्रीति अहिरवार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
स्वजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। वहीं, स्वजन से घटना के संबंध में पूछताछ की है। इसमें पता चला कि प्रीति का विवाह तय हो गया था। जल्द ही उसका विवाह होने वाला था। परिवार के सदस्य शादी की तैयारियां भी करने लगे थे। सोमवार की शाम प्रीति अपने कमरे में ही थी। उसका छोटा भाई रात आठ बजे उसे बुलाने के लिए गया। इस दौरान उसका शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं, कमरे की तलाशी ली जाएगी। इससे मामला स्पष्ट होगा।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: