chhattisagrhTrending Now

CRIME NEWS: जुआ-सट्टा के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, आठ जुआरी लाखों कैश के साथ गिरफ्तार

CRIME NEWS: जुआ-सट्टा के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी जुआरी और सटोरिए बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन पुलिस की टीम अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर जुआरियों और सटोरियों को दबोच रही है। इसी कड़ी में कवर्धा पुलिस ने सोमवार को कोरबा के जुआ फड़ में दबिश देकर 8 जुआरियोंं को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने मौके से भारी मात्रा में नगदी जब्त किया है।

CRIME NEWS: मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लंबे समय से इस बात की सूचना मिल रही थी कि जिले के सोनपुरी गांव और रानीसागर के बीच जुआ का अवैध कारोबार किया जाता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और घेराबंदी कर जुआरियों को धर दबोचा है। पुलिस की टीम को मौके से 2 लाख 31 हजार कैश, 3 बाइक और 7 नग मोबाइल जब्त किया है। बताया जा रहा है कि यहां लंबे समय से जुआ खिलाया जा रहा था और पहले भी पुलिस यहां कार्रवाई कर चुकी है।

 

Share This: