CRIME NEWS: क्रिकेट बेटिंग ऐप से जुड़े इस व्यापारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Date:

CRIME NEWS: रायपुर. क्रिकेट बेटिंग ऐप से जुड़े एक व्यापारी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने से दो मोबाइल फोन, 5,000 रुपये नकद, तीन एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस सहित लगभग 45,000 रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की है.

CRIME NEWS: रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तिल्दा नेवरा की संयुक्त कार्रवाई में यश इलेक्ट्रॉनिक के संचालक संजय करमचंदानी को ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई 1 अक्टूबर 2025 को की गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि तिल्दा नेवरा क्षेत्र के बनियापारा गुरूकृपा कॉम्प्लेक्स में स्थित यश इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में संजय करमचंदानी महिला विश्व कप के न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान बेटिंग ऐप 777 एक्सचेंज के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चला रहा है. पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जुआ और सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई. संयुक्त टीम ने दुकान पर छापा मारकर संजय करमचंदानी से पूछताछ की, जिसमें उसने खुद को दुकान का संचालक बताया. उसके मोबाइल फोन की जांच में पाया गया कि वह 777 एक्सचेंज ऐप के जरिए सट्टा संचालित कर रहा था. पुलिस ने संजय के कब्जे से दो मोबाइल फोन, 5,000 रुपये नकद, तीन एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस सहित लगभग 45,000 रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की. उसके खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 439/2025 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 और सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 4(क) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई.

CRIME NEWS: इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा निरीक्षक रमाकांत तिवारी, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पांडे, सउनि गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, संतोष वर्मा, धनंजय गोस्वामी, प्रकाश नारायण पात्रे, संजय मरकाम, उपनिरीक्षक अरुण कुमार भोई और प्र.आर. राजेश सिकरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: उरकुरा OHE ब्रेकडाउन से रेल यातायात प्रभावित, रायपुर स्टेशन पर कई ट्रेनें रुकीं

CG BREAKING: रायपुर। हावड़ा–मुंबई रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित...

Chhattisgarh liquor scam: ED ने पेश की सप्लीमेंट्री प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन, साजिशन नेटवर्क उजागर

Chhattisgarh liquor scam: रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित शराब घोटाले...