Trending Nowशहर एवं राज्य

CRIME NEWS : तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या

CRIME NEWS: Gang war in Tihar Jail, gangster Prince Tewatia murdered

दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगवार हुआ है. जिसमें गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या कर दी गई है. तिहाड़ की जेल नंबर 3 में शाम 5 बजे गैंगवार हुई. जिसमें 4 कैदी घायल हुए थे. सभी घायलों को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्रिंस तेवतिया को मृत घोषित कर दिया गया है.

मृतक गैंगस्टर प्रिंस पर लगभग 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. सूत्रों के मुताबिक, जेल नंबर 3 में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान धारदार हथियार से चार गैंगेस्टर्स पर वार किया गया. इसमें प्रिंस तेवतिया के ऊपर 7 से 8 बार धारदार हथियार से वार किया गया. सूचना के बाद तिहाड़ प्रशासन ने तुरंत सभी घायलों को पास के डीडीयू हॉस्पिटल में एडमिट कराया. यहां इलाज के दौरान प्रिंस तेवतिया की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम 5:10 बजे के करीब पुलिस को जेल नंबर 3 में गैंगस्टर के बीच गैंगवार की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और घायल गैंगस्टर से पूछताछ की. फिलहाल हरि नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

‘बदमाशी दिखा दी हमने’, पंजाब की जेल में खूनी गैंगवार का Video –

बता दें कि हाल ही में तिहाड़ प्रशासन ने जेल में छापा मारकर बड़ी संख्या में सर्जिकल ब्लेड, मोबाइल आदि बरामद किए थे. तिहाड़ की जेल नंबर-3 में 9 मार्च की शाम करीब साढ़े छह बजे जेल प्रशासन को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी. इस पर तिहाड़ प्रशासन ने जेल में छापा मारा था. इस दौरान एक पैकेट्स से 23 सर्जिकल ब्लेड, ड्रग और मोबाइल फोन बरामद हुए थे.

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: