Trending Nowशहर एवं राज्य

CRIME NEWS : नशीली कफ़ सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार, वाहन भी जब्त

CG Fraud Case: पुलिस के हाथ लगा उच्च शिक्षा विभाग को 18 लाख रुपए का चूना लगाने वाले बाबू
CG Fraud Case: पुलिस के हाथ लगा उच्च शिक्षा विभाग को 18 लाख रुपए का चूना लगाने वाले बाबू

जदगलपुर। jagdalpur news अवैध नशीली रिलेक्स कफ़ सिरप illicit narcotic Relax Cough Syrup की तस्करी करते आज एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार Police arrested the accused किया है, जिसके कब्जे से 150 नग अवैध नशीली सिरप illicit narcotic Relax Cough Syrup बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 23 हजार रुपये आंकी गई है. साथ ही आरोपी के कब्जे से एक स्कार्पियो वाहन मोबाइल और 4 हज़ार नगद जब्त किया गया है. CSP ने बताया कि बस्तर bastar में लगातार पुलिस ऐसे आरोपियों पर नजर बनाकर रखी हुई है.

पुलिस Police ने बताया कि तस्करी करने की सूचना मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद टीम बनाकर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया था. जहां टीम ने शहर के माड़िया चौक में चेक पोस्ट लगाकर कारवाई की. गिरफ्तार आरोपी अंकित कश्यप निवासी दंतेवाड़ा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

Share This: