देश दुनियाक्राइम

CRIME NEWS: तमंचा लेकर कक्षा में पहुंचा 10 वीं का छात्र, मची अफरा-तफरी

CRIME NEWS: बिल्हौर। अरौल के एक इंटर कॉलेज में बुधवार दोपहर एक छात्र तमंचा लेकर कक्षा में पहुंच गया। हाईस्कूल में पढ़ने वाले इस छात्र ने सहपाठी को तमंचा अपने पास रखने के लिए कहा। सहपाठी के कक्षाध्यापक से शिकायत करने की बात कही, तो छात्र ने उसके सीने पर तमंचा सटा दिया और जान से मारने की धमकी दी। इससे कक्षा में अफरातफरी मच गई। कॉलेज कर्मचारियों ने तमंचा लेकर आने वाले छात्र को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

शिकायत करने की बात पर सहपाठी को धमकाने लगा

CRIME NEWS: कॉलेज कर्मचारी के मुताबिक अरौल के गांगूपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा 10 का 16 वर्षीय छात्र बुधवार को तमंचा लेकर कक्षा में पहुंच गया। सातवें घंटे में अध्यापक के न पहुंचने पर तमंचा लेकर आए छात्र ने सहपाठी को तमंचा अपने पास रखने के लिए कहा। तमंचा देख सहपाठी घबरा गया। उसने कक्षाध्यापक से शिकायत करने की बात कही। इससे आक्रोशित छात्र ने सहपाठी के सीने में तमंचा लगा दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। तमंचा देख कक्षा में अफरातफरी मच गई। इस दौरान कुछ छात्र पकड़ने दौड़े तो आरोपित छात्र तमंचा लेकर भाग गया।

CRIME NEWS: इस पर छात्रों ने कक्षाध्यापक व प्रधानाचार्य को मामले की जानकारी दी। कालेज कर्मचारियों ने छात्र की तलाश शुरू की। इस बीच छुट्टी होने पर आरोपित छात्र अपना बस्ता लेने कालेज पहुंचा तो कालेज के कर्मचारियों ने छात्र को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में आरोपित छात्र ने दोस्त से तमंचा लाने की बात कही है। हालांकि जब इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य व प्रबंध तंत्र से बात करने की कोशिश की गई तो उन्हाेंने बात नहीं की और बाद में मोबाइल भी बंद कर लिए।

स्कूल से पकड़ा, बाहर से दिखाया

CRIME NEWS: छात्र के स्कूल में तमंचा लेकर जाने की घटना को लेकर अरौल पुलिस ने खेल कर दिया। स्कूल के स्थान पर पुलिस ने उक्त छात्र को धौराहरा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर तमंचा व एक कारतूस बरामद किए जाने के मामले में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर अरौल अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि छात्र को जहां से गिरफ्तार किया गया, वहीं से दर्शाया गया है। आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: