Trending Nowशहर एवं राज्य

पुलिस अफसरों की क्राइम मीटिंग: एसपी ने शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के दिए निर्देश

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली। जिसमें लंबित गंभीर अपराधों के निराकरण व शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई को लेकर सघन निर्देश दिए। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए बेसिक पुलिसिंग और बीट प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए भी निर्देश दिए। जिले के सीमावर्ती चेक पोस्ट में सघन चेकिंग, नशे की सामग्री और धान के अवैध परिवहन को लेकर लगातार चेकिंग और कार्रवाई करने कहा गया। इसके साथ ही पीड़ित क्षतिपूर्ति सम्बंधित प्रकरणों और जुआ-सट्टा पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

Share This: