Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

CRIME IN CG : रोज होता था विवाद, फिर बच्चों के सामने पत्नी को उतारा मौत के घाट

CRIME IN CG: There used to be a dispute everyday, then the wife was killed in front of the children

कोरबा। एक पति ने अपने बच्चों के सामने ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा कि आपसी विवाद के कारण पति ने पत्नी को बच्चों के सामने ही लोहे के टंगिया मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही इसकी जानकारी अपने परिजनों और पुलिस को दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पहुंची कोरबा कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार नर्सरी पारा कोहडिया निवासी योगेंद्र श्रीवास अपनी पत्नी मंजीता श्रीवास और दो बच्चों के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था। शनिवार को भी खाना परोसने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पति ने गुस्से में आकर घर में रखे लोहे के टंगिया से पत्नी पर वार कर दिया। इस प्राणघातक हमले में मंजीता लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने इस बात की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी योगेंद्र श्रीवास को हिरासत में ले लिया। वहीं पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

 

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: