
CRIME BREAKING: Police constable shot dead, stir
जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन में बुधवार तड़के दो अज्ञात लोगों ने एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। कांस्टेबल तेजवीर सिंह ने दो संदिग्ध लोगों को रोकने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने गोलियां चल दी जिसमें तेजबीर की मौत हो गई।
इसके बाद दोनों अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।