Trending Nowशहर एवं राज्य

CRIME BREAKING : मां-बाप और बेटी की हत्या, राजधानी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी

CRIME BREAKING: Murder of parents and daughter, sensation due to triple murder in the capital.

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में एक बड़ी वारदात सामने आई है. यहां नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर हुआ है. बताया जा रहा है कि मां-बाप और बेटी की हत्या कर दी गई है. उन्हें चाकू से गोदा गया है. शुरुआती जांच में पता चला कि घर में बेटा भी रहता था, जिसने बताया कि वह घर पर नहीं था और टहलने के लिए गया था.

बताया जा रहा है कि मृतकों में 53 वर्षीय राजेश, 47 वर्षीय कोमल और 23 वर्षीय कविता शामिल हैं. बेटे का कहना है कि वो घर से बाहर कहीं टहलने गया था, जब मां-बाप और बहन की हत्या हो गई. कहा जा रहा है कि आज आज राजेश की शादी की सालगिरह थी. पुलिस इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पुलिस स्टेशन में सुबह 6.53 पर आई कॉल

ट्रिपल मर्डर मामले में नेब सराय पुलिस स्टेशन ने कुछ अपडेट दिए हैं और बताया कि पुलिस स्टेशन में सुबह 6.53 बजे कॉल आया था. पुलिस के मुताबिक, घटना देवली गांव में पुरानी चौपाल इलाके की है. हत्या में मारे गए तीनों लोग एक ही परिवार के थे, जिसमें पति, पत्नी और बेटी शामिल है.

मॉर्निंग वर्कआउट के लिए गया था बेटा

नेब सराय पुलिस के मुताबिक, मृतक राजेश के बेटा अर्जुन ने पुलिस टीम को हत्या की जानकारी दी थी. पुलिस ने बताया कि वह मॉर्निंग वर्कआउट के लिए गया था और लौटने के बाद उसने घर तीन शवों को देखा. मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल टीम मौजूद है और मामले की जांच कर रही है.

किसी तोड़फोड़ या चोरी की बात सामने नहीं आई

पुलिस ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि शुरुआती दौर में अब तक किसी तरह की तोड़फोड़ या सामान चोरी होने की बात सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और हत्या के असल कारणों का पता लगाया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक किसी आरोपी को गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया गया है.

 

 

 

birthday
Share This: