chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CRIME BREAKING : खून से लाल हुई दोस्ती : मामूली विवाद में दोस्त ने दोस्त को कुल्हाड़ी से काट डाला!

गरियाबंद : छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कनेशर में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मामूली विवाद ने दोस्ती को खून से रंग दिया। जानकारी के मुताबिक, गांव का निवासी मानसिंह अपने ही दोस्त मिलाप राम के साथ किसी बात को लेकर उलझ पड़ा। बात इतनी बढ़ी कि मानसिंह ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से मिलाप राम पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

घटना के बाद आरोपी मानसिंह मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने तुरंत छुरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।

फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल है और लोग हैरान हैं कि दोस्ती का रिश्ता इस कदर खून में कैसे बदल गया।

Share This: