
CRIME BREAKING: Dead bodies of 5 members including doctor found in house
विजयवाड़ा में एक डॉक्टर ने अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. घर में पांच लोगों का शव बरामद हुआ है. बताया जाता है कि डॉक्टर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा था. इस कारण उसने ऐसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विजयवाड़ा ईस्ट के डीसीपी अधिराज सिंह राणा ने इस घटना की बाबत बताया कि मंगलवार को पुलिस ने डॉक्टर के घर से पांचों शव को बरामद किया. मरने वालों में से चार लोगों के गले की नस कटी हुई थी और डॉक्टर का शव फंदे से झूल रहा था. इससे यह प्रतीत होता है कि इस घटना को सोमवार की रात अंजमा दिया गया होगा.
चार लोगों का कटा था गला, फंदे से लटक रहा था डॉक्टर का शव –
घर में जिन लोगों के शव मिले, उसमें डी श्रीनिवास(40) जो फंसे से लटके मिले, वहीं डॉक्टर की पत्नी डी उषा रानी (38), इनको दो छोटे बच्चे, जिसमें एक बेटा और बेटी हैं और डॉक्टर की 70 वर्षीय मां डी रामनम्मा, चारों के गले का नस कटा हुआ था. पुलिस जांच में कर रही है कि क्या डॉक्टर ने पहले चारों की हत्या की और फिर खुद की जान ले ली.
आर्थिक संकट में था डॉक्टर –
डीसीपी ने बताया कि डॉक्टर ऑर्थोपोडिशियन था. पुलिस जांच में इस बात का पता चला है कि वह शायद आर्थिक संकट से गुजर रहा था. इस कारण उसने हाल में ही अपने हॉस्पिटल को बेच दिया था. पुलिस जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि डॉक्टर के साथ किस तरह का फिनांशियल इश्यू था. जिस कारण उसे इस तरह के खौफनाक कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा.
पड़ोसी को दे दी थी कार की चाबी –
डीसीपी ने बताया कि पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि घटना वाली रात सोमवार को डॉक्टर डी श्रीनिवास ने अपने पड़ोसी को अपनी कार की चाबी दी थी. उन्होंने चाबी उनके भाई को दे देने को कहा था. क्योंकि वेलोग पूरा परिवार कहीं बाहर जा रहे हैं. घटना की बाबत पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.