Trending Nowशहर एवं राज्य

CRIME BREAKING : भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

CRIME BREAKING: BJP leader shot dead

पटना। बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को सिटी चौक थाना क्षेत्र के रामदेव महतो सामुदायिक भवन मोड़ पर सड़क किनारे बैठे भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला –

जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय भाजपा नेता श्यामसुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा ऑटोरिक्शा के लिए घर से निकले थे। वह सड़क के किनारे बैठकर इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए। भागते वक्त बदमाश मुन्ना शर्मा का मोबाइल फोन छीनकर ले गए। शर्मा के छोटे बेटे राहुल शर्मा ने बताया कि पिता ने चांदी की चेन पहनी थी। परंतु, अपराधियों ने चेन और पैसे नहीं छीने।

राहुल ने बताया कि गोली लगने से घायल पिता को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज ले गया। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share This: