Home Trending Now CRIME BREAKING : नाबालिग पर सिरफिरे ने चाकू से किया 40 वार,...

CRIME BREAKING : नाबालिग पर सिरफिरे ने चाकू से किया 40 वार, सिर पत्थर से कुचला, तमाशबिन बने रहे लोग, राजधानी में दिल दहला देने वाली वारदात

0

CRIME BREAKING: A minor was stabbed 40 times by a madman, his head was crushed with a stone, people remained spectators, heart-wrenching incident in the capital

नई दिल्ली। नई दिल्ली में नाबालिग के मर्डर का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. राजधानी के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नाम के शख्स ने 16 वर्षीय साक्षी की चाकू और पत्थरों से हत्या कर दी. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कहासुनी होने पर लड़की को गली में रोकता है और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर देता है. लड़की पर हमले का वीडियो इतना वीभत्स है जिसे हम दिखा नहीं सकते.

दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले के शाहबाद डेयरी पुलिस थाना इलाके का यह मामला है. मुखबिर ने बीट स्टाफ को बच्ची की हत्या की सूचना दी और तुरंत घटनास्थल पर आने को कहा. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पता चला कि साक्षी गली से गुजर रही थी और अचानक एक लड़के ने उसे रोका और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए.

गली में साहिल चाकू से हमला करता रहा और किसी ने साक्षी को बचाया तक नहीं. पुलिस पड़ताल में मृतका की पहचान 16 साल की साक्षी के रूप में हुई. नाबालिग लड़की ई-36 जेजे कॉलोनी के रहने वाले जनकराज की बेटी थी.

पुलिस ने बताया कि साहिल और साक्षी के बीच संबंध थे. लेकिन रविवार को उनका झगड़ा हो गया था. जब साक्षी अपनी सहेली नीतू के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने जा रही थी, तभी साहिल ने उसे गली में रोका और उस पर चाकू और पत्थर से कई वार कर दिए.

मृतक के पिता की तहरीर पर थाना शाहबाद डेयरी में आईपीसी की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित साहिल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version