Trending Nowशहर एवं राज्य

CRICKET WORLD CUP FINAL : वर्ल्ड कप के मैच से पहले छत्तीसगढ़ में सट्टे का बाजार गर्म

CRICKET WORLD CUP FINAL: Betting market hot in Chhattisgarh before the World Cup match

कोरबा : रविवार को अहमदाबाद के ऐतिहासिक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होगा.करीब एक लाख दर्शकों के सामने टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए कंगारूओं से भिड़ेगी. लेकिन इस मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार भी गर्म हो चुका है. बुकी से लेकर क्रिकेट से जुड़े सटोरियों ने वर्ल्डकप फाइनल के लिए रेट भी खोल दिया है.

कौन सी टीम है सट्टा बाजार में आगे ? : 

अब तक के प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया सट्टेबाजों की फेवरेट है. तो ऑस्ट्रेलिया भी नॉकआउट दौर के बाद अपने पूरे फॉर्म में आ गई है. ऐसे में सटोरिये भी मोटी कमाई करने की फिराक में हैं. फाइनल के पहले सटोरिये एक्टिव हो चुके हैं.

पुलिस ने सटोरियों को पकड़ने तैयार की टीम : 

एक तरफ सटोरिये वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में बाजार में दांव लगवा रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ सट्टेबाजों को पकड़ने और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने भी तैयारी कर रखी है. चुनाव के ठीक बाद अब सट्टेबाजों पर लगाम कसना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. लेकिन कोरबा पुलिस इसके लिए तैयार है. वर्ल्ड कप फाइनल के पहले सटोरियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया है.

करोड़ों का है सट्टे का कारोबार : 

छत्तीसगढ़ में महादेव एप लोगों की जुबान में छाया रहा. इस एप के माध्यम से करोड़ों के ऑनलाइन बेटिंग का खुलासा ईडी ने किया है. जिसमें छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपए सट्टे का दांव पर लगने की बात ईडी के माध्यम से सामने आई थी. वहीं अब वर्ल्ड कप फाइनल के पहले एक बार फिर सट्टेबाजों के सक्रिय होने की सूचना पुलिस तक पहुंची है. खासतौर पर तब जब फाइनल में टीम इंडिया पूरे फॉर्म के साथ उतरने वाली है. सूत्रों की माने तो एक-एक ओवर पर बड़ी रकम दांव पर लगती है. प्रत्येक गेंद पर सट्टेबाजों की नजर रहती है.वहीं पुलिस सट्टे के किसी भी तरह के कारोबार को रोकने का दावा किया है.

” सट्टा पट्टी पर पुलिस की नजर है. वर्ल्ड का फाइनल के पहले सटोरिये के सक्रिय होने के कुछ इनपुट भी मिले हैं. हमने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है. जैसे ही इस तरह की कोई भी सूचना मिलेगी, कोई प्रमाण मिलेगा. हम ठोस कार्रवाई करेंगे. सटोरियों पर पुलिस की पैनी नजर है.” रुपक शर्मा,टीआई

क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले से पहले बस्तर के युवाओं का दिखा जोशकांगेर वैली नेशनल पार्क के अफसर और कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोपमिलेट्स खाओ और बीमारियां भगाओ,जानिए कितना फायदेमंद है मोटा अनाज ?

कोतवाली थाना की पुरानी बस्ती है हॉटस्पॉट :

कोरबा जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती का इलाके और मुड़ापार बस्ती के कुछ क्षेत्रों में पुलिस ने सटोरियों पर कार्रवाई की है. कुछ समय पहले भी पुरानी बस्ती, सीतामढ़ी और मुड़पार क्षेत्र से सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया था. जिनके पास से दर्जन भर मोबाइल, लैपटॉप और लाखों रुपए नकद रकम के साथ ही लिखित सट्टा पट्टी पुलिस ने जब्त की थी. खासतौर पर इन क्षेत्रों में बुकी और सटोरिये दोनों ही सक्रिय रहते हैं. पुलिस की नजर भी ऐसे सभी संदेहियों पर बनी हुई है.

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: