CRICKET NEWS: भारत के इस गेंदबाज ने रच दिया इतिहास, 10 विकेट लेकर अनिल कुंबले की कर ली बराबरी
CRICKET NEWS: भारत के एक गेंदबाज ने इतिहास रच दिया है. इस भारतीय गेंदबाज ने पारी में 10 विकेट लेकर अनिल कुंबले जैसे महान क्रिकेटर की बराबरी कर ली है. हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. अंशुल कंबोज ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में एक ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. अंशुल कंबोज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे गेंदबाज और रणजी ट्रॉफी में तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं.
हरियाणा के अंशुल कंबोज ने लाहली में केरल के शॉन रोजर को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की. रणजी ट्रॉफी में इससे पहले बंगाल के प्रेमंगसु चटर्जी (1956-57) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरमिन (1985-86) पारी में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सुभाष गुप्ते (1954-55), अनिल कुंबले (1998-99)और देबाशीष मोहंती (2000-01) पारी में 10 विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं. तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. वह 39 साल में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए.