CRICKET MATCH IN RAIPUR : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 क्रिकेट मैच के लिए अब तक चुनाव आयोग से मिला परमिशन

CRICKET MATCH IN RAIPUR: Permission received from the Election Commission so far for the T-20 cricket match between India and Australia.
रायपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर में होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच में पेंच फंस गया है। मैच रायपुर के शहीद वीर नारायाण सिंह स्टेडियम में 1 दिसंबर को होना है। राज्य में अभी चुनावी आचार संहिता लागू है। ऐसे में आयोजन के लिए भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति लेनी पड़ेगी। इस संबंध में यहां से चुनाव आयोग को पत्र भेजा गया है।
अफसरों के अनुसार रायपुर में मैच के आयोजन की अनुमति तो मिल जाएगी, लेकिन आचार संहिता की वजह से कोई भी राजनीतिक व्यक्ति मैच के पहले और बाद में होने वाले आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। यहां तक की उन्हें खिलाड़ियों से भी मिलने की अनुमति नहीं होगी। माना जा रहा है कि इस तरह की कुछ और शर्तों के साथ आयोग मैच के आयोजन की अनुमति दे सकता है।