Trending Nowखेल खबरशहर एवं राज्य

CRICKET BIG BREAKING : अजीत अगरकर टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर, वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी बड़ी जिम्मेदारी

CRICKET BIG BREAKING: Ajit Agarkar new chief selector of Team India, big responsibility for World Cup 2023

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर बन गए हैं. अगरकर कार्यभार संभालने के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम का चयन करने के लिए चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. अगरकर के जिम्मे वर्ल्ड कप 2023 की टीम चुनने की भी जिम्मेदारी होगी.

45 साल के अजीत अगरकर का नाम इस इस पद के लिए सबसे आगे चल रहा था. इससे पहले अगरकर दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ का सदस्य थे. वह हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ बतौर असिस्टेंट गेंदबाजी कोच काम कर रहे थे, पर इस पद से उन्होंने हाल में इस्तीफा दे दिया था.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चीफ सेलेक्टर पद के ल‍िए आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून थी. इस पद के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का नाम सबसे आगे चल रहा था. 45 साल के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अगरकर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमशः 58 विकेट, 288 विकेट और तीन विकेट अपने नाम किए थे.

बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से अजीत अगरकर की नियुक्ति का ऐलान किया. क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने अजीत अगरकर के नाम की सिफारिश की थी. अजीत अगरकर का कार्यकाल 5 जुलाई से शुरू होगा. जब वे वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय पुरुष टी-20 टीम का चयन करेंगे. अगरकर पर अब भारत में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप के साथ ही अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स के लिए टीम सेलेक्शन का दारोमदार रहेगा.

बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘अगरकर एकमात्र उम्मीदवार रहे जो इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए. यह वर्चुअल था क्योंकि वह इस समय पारिवारिक अवकाश पर विदेश में हैं.’ भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर मंगलवार को अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के साथ वर्चुअल साक्षात्कार में शामिल हुए और उनकी वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति हुई.

चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद खाली हुआ पद

इससे पहले चेतन शर्मा चीफ सेलेक्टर के पद पर कार्यरत थे, लेकिन साल के शुरुआत में ही उनका एक स्टिंग ऑपरेशन वाला वीडियो सामने आया था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. तब से शिवसुंदर दास कार्यवाहक चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनके साथ तीन अन्य सदस्य भी शामिल हैं. अगरकर की नियुक्ति का मतलब होगा कि पश्चिम क्षेत्र में दो चयनकर्ता होंगे. पश्चिम क्षेत्र से सलिल अंकोला अन्य चयनकर्ता होंगे. इनके अलावा मध्य क्षेत्र से सुब्रतो बनर्जी, दक्षिण से एस शरथ और पूर्व से एसएस दास चयनकर्ता होंगे.

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: