Trending Nowशहर एवं राज्य

क्रेडाई की समाजसेवा की मिसाल : विधायक पुरंदर मिश्रा की पहल पर हर साल 51 निर्धन कन्याओं का निःशुल्क विवाह

An example of social service by CREDAI: Free marriage of 51 poor girls every year on the initiative of MLA Purandar Mishra

रायपुर। रियल एस्टेट क्षेत्र में देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुकी क्रेडाई अब समाजसेवा में भी उदाहरण कायम करेगी। विधायक पुरंदर मिश्रा के सुझाव पर क्रेडाई ने संकल्प लिया है कि हर वर्ष 51 निर्धन कन्याओं का निःशुल्क विवाह आयोजित किया जाएगा।

विधायक मिश्रा ने कहा, “रोटी और कपड़ा तो हर कोई जुटा ले सकता है, लेकिन मकान जीवन की सबसे बड़ी ज़रूरत है। क्रेडाई द्वारा एक ही छत के नीचे यह सुविधा उपलब्ध कराना सराहनीय है। यदि क्रेडाई चाहे तो प्रतिवर्ष 51 निर्धन कन्याओं का विवाह कर समाजसेवा की ऐतिहासिक मिसाल कायम कर सकता है।”

क्रेडाई अध्यक्ष पंकज लाहोटी ने इसे स्वीकार करते हुए घोषणा की कि अब से क्रेडाई प्रतिवर्ष 51 बेटियों का विवाह करवाएगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विशिष्ट अतिथि मिनल चौबे ने विधायक पुरंदर मिश्रा को बधाई और शुभकामनाएँ दी।

भव्य आयोजन सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम, रायपुर में हुआ। तीन दिवसीय एक्सपो में आम नागरिकों के लिए कई प्रॉपर्टी विकल्प और सुविधाएँ भी उपलब्ध रहेंगी।

इस अवसर पर संजय रहेना, मृणात गोलछा, नवनीत अग्रवाल, संजय बघेल, अभिषेक जी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

 

Share This: