Trending Nowदेश दुनिया

COVID UPDATE : कोरोना और ‘ओमिक्रान’ ने पकड़ी रफ्तार, टूटने लगे दूसरी लहर के रिकार्ड, देशभर में अलर्ट

देश में कोरोना के साथ ही कोरोनो के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। चौंकाने वाली बात यह है कि कोरोना ने दूसरी लहर के रिकार्ड को तोड़ दिया है और पूरी वेग से संक्रमण का दौर शुरु हो गया है, तो दूसरी तरफ ‘ओमिक्रान’ की रफ्तार डराने लगी है। देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की तादाद शुक्रवार को 1 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। भारत में सिर्फ 29 दिनों में ही 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या 1270 के आंकड़े तक पहुंच गई।

महाराष्ट्र में नए वैरिएंट के केस 450 तक हो गए हैं। यह देश में सबसे ज्यादा है। यहां गुरुवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 198 मरीज मिले हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ओमिक्रॉन से पहली मौत भी महाराष्ट्र में ही दर्ज की गई है।देश में ओमिक्रॉन के सबसे पहले दो मामले 2 दिसंबर को कर्नाटक में मिले थे। 14 दिसंबर को मामले बढ़कर 50 हुए। 17 दिसंबर को मामलों की संख्या 100 हुई। 200 केस होने में सिर्फ 5 दिन लगें। अब यह आंकड़ा 1 हजार के पार हो गया है।

यानी सिर्फ अगले 8 दिन में ही 200 से ओमिक्रॉन का आंकड़ा 5 गुना तेजी से बढ़कर 1 हजार की संख्या तक पहुंच गया। आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि इसके संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: