chhattisagrhTrending Now

कोविड के मामले बढ़ने लगे, अलर्ट पर स्वास्थ्य महकमा

रायपुर 04 जून राज्य में कोविड के अब तक 10 मामले आने के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में अलर्ट पर रखा है। जब 24 मई 2025 को रायपुर के पचपेड़ी नाका क्षेत्र के एक मध्यम आयु वर्ग के व्यापारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मरीज का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, और उसकी ट्रू-नाट (TrueNat) जांच में पॉजिटिव नतीजा आया था। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से अलर्ट मोड में होने का दावा किया है वहीं छत्तीसगढ़ में कोविड के मामले में ताजा स्थिति क्या है वह आपको जानकारी दे रहे हैं…..

 

 

31 मई 2025 तक, रायपुर में कोविड-19 के और मामले सामने आए। मेकाहारा अस्पताल की एक नर्स सहित दो और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद रायपुर में सक्रिय मामलों की संख्या 4 हो गई। इसके बाद, 3 जून 2025 को, रायपुर में 3 और नए मामले दर्ज किए गए, जिससे जिले में कुल सक्रिय मामले 10 हो गए। इनमें से 9 मरीज होम क्वारंटाइन में हैं, और किसी भी मरीज की हाल ही में यात्रा (ट्रैवल हिस्ट्री) की जानकारी नहीं मिली है।

 

प्रदेश में स्थिति: 1 जून 2025 तक, छत्तीसगढ़ में कुल 4 सक्रिय मामले थे, लेकिन 3 जून तक रायपुर में ही 10 मामले हो गए। यह दर्शाता है कि रायपुर में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 4 जून 2025 को, X पर एक पोस्ट में दावा किया गया कि रायपुर में कोविड-19 के मामले सबसे अधिक हैं, और दुर्ग शहर दूसरे स्थान पर है। हालांकि, इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी, और इसे संदिग्ध माना जाना चाहिए।लक्षण और उपचार: पॉजिटिव मरीजों में हल्के लक्षण जैसे सर्दी, खाँसी, बुखार और शरीर में दर्द देखे गए हैं। सभी मरीजों को क्वारंटाइन करने और उनके परिवारों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

रायपुर में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ रही है, और यह स्वास्थ्य से संबंधित खबरों में प्रमुखता से शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में टेस्टिंग बढ़ाने और कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। हालांकि, स्थिति को अभी भी नियंत्रण में बताया जा रहा है, और मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं देखे गए हैं।

 

केंद्र सरकार के स्वास्थ्य महानिदेशक की हालिया बैठक में कहा गया कि पूरे देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है, और सभी मामले हल्के हैं, जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है।

 

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (महामारी) डॉ. एस. के. पम्भोई ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHOs) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में अधिकारियों को सतर्क रहने और गंभीर श्वसन रोग (acute respiratory illness) के लक्षण वाले मरीजों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है। सभी जिलों में कोविड-19 से निपटने के लिए सुविधाएँ तैयार रखने∴ को कहा गया।

Share This: