Trending Nowशहर एवं राज्य

दशहरा अवकाश के बाद भी कोर्ट ने सुनवाई कर दिया स्थगन

बिलासपुर। छत्तीसगढ उच्च न्यायालय की विशेष कोर्ट ने दशहरा अवकाश होने के बावजूद सिम्स के एक डॉक्टर के तबादला याचिका पर सुनवाई कर स्थगन आदेश जारी कर दिया।
सिम्स में पदस्थ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार का तबादला कोरबा मेडिकल कॉलेज में कर दिया गया था जिसके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट रजिस्ट्री में याचिका दायर की। याचिका में डा अमित ने जानकारी दी थी कि मेडिकल कॉलेज की स्थानांतरण नीति नियम के खिलाफ जाकर उनका स्थानांतरण कोरबा मेडिकल कालेज में कर दिया गया। जिसमें स्थानांतरण आदेश में संशोधन की मांग की है।

याचिकाकर्ता डॉक्टर ने मामले की अर्जेन्ट सुनवाई की मांग यह कहते हुए आशंका जताई कि दशहरा अवकाश के दौरान उनको एकतरफा कार्यमुक्त किया जा सकता है। जस्टिस संजय के अग्रवाल की स्पेशल बेंच ने मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनवाई करते हुए आगामी आदेश तक स्थानांतरण आदेश पर रोक लगा दी है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: