Trending Nowदेश दुनिया

देश के सबसे बड़े स्टॉक इंवेस्टर राकेश झुनझुनवाला का निधन

मुंबई : देश के सबसे बड़े स्टॉक इंवेस्टर का मुंबई में निधन हो गया है। इनका नाम राकेश झुनझुनवाला है। आपने स्कैम 1992 सीरीज तो देखी ही होगी उसमें इनके नाम का भी एक महत्वपूर्ण किरदार है। आज जो मीडिल क्लास सुपर मार्केट डी मार्ट हम देखते है ये इन्ही की कंपनी है। हाल ही में इनकी कंपनी आकाशा एयरलाइंस को DGCA से परमिट मिली थी। और जल्द ही विमान उड़ान भरने के लिए तैयार थे। आज के तौर मै टोटल कमाई की बात करु तो $5.8 बिलीयल डॉलर की संपत्ति के मालिक थे। फोर्ब्स मैंगजीन 2021 के अनुसार वे भारत 36 वें और दुनिया के 438 वें सबसे अमीर व्यक्ति थे। झुनझुनवाला अपनी फर्म रेयर इंटर प्राइस के माध्यम से इंवेस्ट करते थे। देश की नामी कंपनी जैसे टाइटन, स्टार हेल्थ, टाटा मोटर्स, ईस्कॉर्ट, केनरा बैंक, इंडियन होटेल कंपनी, एग्रो टेक फूड, रिल्स इंडिया सहित 47 अन्य टॉप कंपनी के इंवेस्टर हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: