Trending Nowखेल खबर

IPL में कोरोना की एंट्री, ये खिलाड़ी निकला संक्रमित, टल सकता है मैच !

हैदराबाद। (IPL) सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी. नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद संपर्क में आए 6 अन्य सदस्यों को आइसोलेशन में भेजा गया है. मैच की शुरुआत से पहले जो RT-PCR का टेस्ट होता है, उसमें ये रिजल्ट निकला है. (IPL) सनराइजर्स इसके बाद उनके संपर्क में आए हुए प्लेयर्स और स्टाफ को आइसोलेशन में डाल दिया गया है.

बता दें कि आज शाम को ही सनराइजर्स हैदराबाद का दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुकाबला है. (IPL) सनराइजर्स हालांकि, आज के मैच पर कोई असर नहीं होगा और मैच खेला जाएगा.

उनमें विजय शंकर (प्लेयर), विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर (फीजियो), अंजना वन्नन (डॉक्टर), तुषार खेडकर (लॉजिस्टिक मैनेजर), पीए. गणेशन (नेट बॉलर) शामिल हैं.

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: