कोरोना: फिर बढ़ा मौतों का आंकड़ा, बीते 24 घंटे में 955 मरीजों की गई जान, 43 हजार से अधिक नए केस
नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है जबकि मरने वालों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है. देश में बीते एक दिन में कोविड-19 के करीब 43 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 955 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. भारत में संक्रमण के नए मामलों की तुलना में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 मरीजों का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 97.09% पहुंच गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 43,071 नए मामले (New cases) सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 52,299 कोरोना मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 955 कोविड मरीजों की जान गई है. बता दें कि कोरोना से मरने वालों की संख्या में फिर इजाफा होता दिखाई दे रहा है. दरअसल, शनिवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 738 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज हुई थी जबकि शुक्रवार को 853 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा था. देश में फिलहाल कोरोना के 4 लाख 85 हजार एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार (04 जुलाई 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े….
पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस- 43,071
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 52,299
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 955
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 3,05,45,433
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,96,58,078
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,02,005
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 4,85,350
कुल वैक्सीनेशन- 35,12,21,306
इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
> केरल- 12,456 केस
> महाराष्ट्र- 9,489 केस
> तमिलनाडु- 4,013 केस
> आंध्र प्रदेश- 2,930 केस
> ओडिशा- 2,917 केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 73.84 फीसदी नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 28.92% मामले हैं. वहीं, देश में बीते 24 घंटे में हुई कुल 955 मौतों में सबसे अधिक महाराष्ट्र (371) में हुई हैं. जबकि केरल में एक दिन में 135 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर पहुंची 0.11%
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 86 नए मामले सामने आए और पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर घट कर अब 0.11 प्रतिशत आ गई है. राजधानी में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 24,988 हो गई है.
देश में 35 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की 35 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. शनिवार को देश में 57.36 लाख से अधिक खुराकें दी गई. जिसमें 18-44 आयु समूह में 28,33,691 लोगों को पहली खुराक और 3,29,889 लोगों को दूसरी खुराक दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने 18-44 वर्ष की श्रेणी के 10 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई.