Home Trending Now CORONA BREAKING : सीएम कोरोना वायरस से संक्रमित, चिकित्सकों ने दी आराम...

CORONA BREAKING : सीएम कोरोना वायरस से संक्रमित, चिकित्सकों ने दी आराम की सलाह …

0

CORONA BREAKING: CM infected with corona virus, doctors advised rest …

डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। मुख्यमंत्री पिछले तीन चार दिन से बीमार चल रहे थे. चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मुख्यमंत्री पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. सोमवार को उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है।

इस साल यह दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री कोरोना के चपेट में आए हैं। इससे पहले जनवरी में नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बताया गया है कि अभी सीएम की तबियत नियंत्रण में है। बीते कुछ दिनों में जितने लोग सीएम के संपर्क में आए हैं उनका भी जांच किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version